अन्य

म्युथाई चैंपियनशिप में भाग लेकर लौटे खिलाडिय़ों का अमित ने किया भव्य स्वागत

रायपुर। मकाऊ (चीन) में आयोजित एशियाई म्युथाई चैंपियनशिप में भाग लेकर राजधानी रायपुर की अनिता चौहान (कांस्य पदक) एवं वैशाली शिव और नांदगांव के मयंक नंदी ने (रजत पदक) जीता हैं। इनका भव्य स्वागत राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में इंदिरा गांधी वार्ड-20 के कांग्रेस के युवा नेता इंजी.

अमित कुमार यदु के नेतृत्व एवं उनके साथियों द्वारा किया गया। अमित ने बताया कि अनिता चौहान उनकी छोटी बहन की तरह है जो कि इंदिरा गांधी वार्ड-20 के लोधीपारा में रहती है। उनके तथा वार्डवासियों के मन को अनिता ने गौरवान्वित किया और बताया कि उनसे जो भी सहयोग लगेगा वो तत्पर उनके साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान गणेश यादव,मुकेश सिन्हा,आशुअरोरा,अजयसिन्हा,नवीजंघेल,लकी चौहान,प्रदीप,मंथन,जितेंद्र,गोलू आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
close