वायरल

VIDEO: विवाह के बाद नखरे करने लगी दुल्हन, फिर जो हुआ देखकर हंसी भी नहीं रोक पाएंगे…

सोशल मीडिया में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो खूब देखे जाते हैं. कई बार हम खुद इंटरनेट पर विवाह से जुड़े वीडियो सर्च करते हैं और कई वीडियो को देखकर भावुक तक हो जाते हैं. हालांकि कुछ वीडियो ऐसे भी होते जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. इस समय एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो दूल्हा और दुल्हन से जुड़ा है. इसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के द्वार पहुंच चुका है. मालूम होता है कि विवाह से जुड़ी सारी रस्में पूरी हो चुकी हैं, मगर इसके बाद जो कुछ फ्रेम में नजर आता है वो बड़ा मजेदार है.

चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपनी दुल्हनिया की उंगली में रिंग पहनाने के लिए उसे हाथ आगे करने के लिए कहता है, मगर वो इनकार कर देती है. थोड़े नखरे भी दिखाती है. वो फिर प्रपोज करने के स्टाइल में बैठकर उससे रिंग एक्सेप्ट करने के लिए कहता है. इस बार दुल्हन इनकार नहीं कर पाती. वीडियो में दृश्य देखना बहुत मजेदार लगता है और इस दौरान बैकग्राउंड की एक आवाज सुनकर तो हंसी नहीं रुकती है.बाद में जब दुल्हन अपने पतिदेव को रिंग एक्सेप्ट करने के कहती है तो बाराती और घराती तुरंत शोर मचा देते हैं. इसमें लड़की को कहते सुना जा सकता है कि अब तुम्हारी बारी है. इसके बाद दुल्हन भी प्रपोज करने के स्टाइल में दूल्हे की उंगली में पहना देती है. फिर दोनों खुशी-खुशी एक दूसरे को गले लगा लेते हैं.

बाद में जब दुल्हन अपने पतिदेव को रिंग एक्सेप्ट करने के कहती है तो बाराती और घराती तुरंत शोर मचा देते हैं. इसमें लड़की को कहते सुना जा सकता है कि अब तुम्हारी बारी है. इसके बाद दुल्हन भी प्रपोज करने के स्टाइल में दूल्हे की उंगली में पहना देती है. फिर दोनों खुशी-खुशी एक दूसरे को गले लगा लेते हैं.

Back to top button
close