Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
सुब्रत साहू की जगह लेंगी निहारिका बारिक, होगी नई स्वास्थ्य सचिव

रायपुर। निहारिका बारिक छत्तीसगढ़ की नई स्वास्थ्य सचिव होगी। राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए सुब्रत साहू की जगह निहारिका बारिश को नया स्वास्थ्य सचिव बनाने का आदेश जारी कर दिया। सुब्रत साहू अब सिर्फ छत्तीसगढ़ निर्वाचन अधिकारी का काम देंखेंगे। चुनाव अधिकारी नियुक्त होने के बाद भी वो काफी समय से स्वास्थ्य सचिव का जिम्मा संभाल रहे थे। लेकिन पिछले दिनों निर्वाचन आयोग ने उनके एक्सटेंशन से इंकार कर दिया। जिसके बाद राज्य सरकार ने ये नया फेरबदल किया है।
वहीं अनबल्गन पी को पीएचई विभाग नया विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है।
यह भी देखे –राज्य के मुखिया डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग अस्वस्थ: कांग्रेस