छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राजधानी में आपसी विवाद को लेकर रॉड से किया हमला… युवक की मौत…

रायपुर: राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस हत्या की घटना को वेदप्रकाश चंद्राकर और वेद राम चंद्राकर ने अंजाम दिया है। दोनों आरोपी भाई है। मृतक का नाम रुपेश यादव बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी और मृतक रुपेश यादव 9 तारीख को तीनों लोग बाइक पर सवार होकर घूमने गए थे। इसी दौरान बाइक से वह गिर पड़े जिससे गुस्से में आकर दोनों भाइयों ने रूपेश के पेट पर रॉड से हमला कर दिया।

पेट में दर्द होने के चलते युवक को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद खमतराई पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

Back to top button
close