देश -विदेशवायरल

चीन में कोरोना से हालत बद से बदतर, हिलाकर रख देंगे ये चार VIDEO… देखिए…

दुनियाभर के अधिकतर देशों में जहां कोरोना वायरस महामारी से हालात लगभग सुधर गए हैं, वहीं चीन में संक्रमण से हालात बेकाबू होने लगे हैं. यहां शांघाई सिटी में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. प्रशासन पूरी सख्ती से कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा है. सख्त से सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. आम लोगों के घरों से बाहर निकलने तक पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसी बीच सोशल मीडिया में चीन के भयावह लॉकडाउन से जुड़े कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं.

इनमें एक वीडियो बिल्लियों से जुड़ा सामने आया है. जिन्हें कोविड-19 संक्रमण होने के शक में बड़े-बड़े थैलों में बंद कर मरने के लिए छोड़ दिया गया है. वीडियो में सड़क पर दर्जनों बिल्लियों को देखा जा सकता है.

इसी तरह एक अन्य वीडियो शांघाई सिटी में एक सुपरमार्केट का सामने आया है, जहां भोजन के पैकेट के लिए लूट मची है. बताया गया कि कोरोना के चलते एक बड़ी आबादी को क्वारंटाइन किया गया है, जिससे अधिकतर लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है.

इसी तरह एक अन्य वीडियो में स्थानीय अधिकारी दपंत्ति को अलग-अलग रहने के लिए कहता नजर आ रहा है. अधिकारी कहता है, ‘आज रात से कपल्स को अलग-अलग सोना चाहिए. एक-दूसरे को चूमे नहीं, और ना ही गले लगें. भोजन भी अलग-अलग ही खाएं.’

सोशल मीडिया में एक भयावाह वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें घुटने पर बैठा चीनी नागरिक उसे घर जाने देने की अपील करता है. मगर प्रशासन उसे इसकी अनुमति नहीं देता.

मालूम हो कि शांघाई सहित चीन के अधिकतर शहरों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर रोज हजारों की तादाद में संक्रमित मिल रहे हैं.

Back to top button
close