Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: आज से बढ़ने लगेगी ठंड… 21 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ जाएगा पूरा प्रदेश…

राजधानी समेत प्रदेश में बादल छंटने की वजह से बुधवार को सुबह और शाम को हल्का कोहरा नजर आया। शहरी इलाके में यह कम और आउटर में कुछ घना था। बादलों की वजह से पिछले एक हफ्ते से रात में ठंड बिलकुल कम हो गई थी, लेकिन गुरुवार को शाम के बाद हल्की ठंड शुरू होने की संभावना है जो चार-पांच दिन में तेजी से बढ़ सकती है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी समेत पूरा प्रदेश 21 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ जाएगा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अभी प्रदेश में उत्तर-पूर्व से हवा आ रही है, जो कुछ ठंडी तो है लेकिन नमी भी है। इस वजह से तापमान में कम गिरावट आई है।



लेकिन गुरुवार से हवा पूरी तरह उत्तरी होने की संभावना है। इस वजह से गुरुवार से ही ठंड में थोड़ा इजाफा संभव है। राजधानी में मौसम साफ रहेगा, इसलिए भी रात के तापमान में और कमी आएगी। हालांकि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात भी पारा 19 डिग्री से कुछ कम रहा।

यह एक दिन पहले के मुकाबले एक डिग्री कम है। इधर, बादल कुछ छंटने की वजह से दोपहर दिन के तापमान में डेढ़ डिग्री की बढ़ोतरी हुई। बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। बिलासपुर संभाग में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक बढ़ा। दुर्ग संभाग व बाकी संभाग में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई। सबसे कम तापमान जगदलपुर का 16 डिग्री रहा। यह सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा था। सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 30.2 डिग्री दर्ज किया गया।



5 दिन में 6 डिग्री तक पारा कम
मौसम केंद्र लालपुर के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा नेे बताया कि मौसम खुल गया है, इसलिए आगामी 5 दिनों तक रात का तापमान 6 डिग्री तक गिर सकता है। उत्तर भारत से ठंडी हवा आने के कारण चार-पांच दिन में प्रदेश कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ सकता है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471