छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : न देखी होगी और न ही सुनी होगा ऐसी शादी… यहां CRPF जवान ने पत्नी और प्रेमिका दोनों संग एक साथ लिए सात फेरे… जिसने भी सुना, सब के मुंह से यही निकला..

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बघडोल में एक सीआरपीएफ जवान ने दो महिलाओं से एक साथ शादी की है। एक साथ हुई शादी में एक थी उनकी गर्लफ्रेंड और दूसरी महिला थीं उनकी पहले से मौजूद पत्नी। अनिन पैकरा नाम के जवान की शादी पूरे रिवाज के साथ गर्लफ्रेंड और पत्नी से कराई गई। इस शादी से आसपास के कई लोग हैरान रह गए।



बताया जाता है कि वह पिछले चार सालों से शादीशुदा रहे हैं. इसी बीच उन्हें एक आंगनवाड़ी वर्कर से प्यार हो गया।मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, बाघडोल के सरपंच ललित नागेश ने कहा- मैंने पहले कभी ऐसी शादी नहीं देखी जिसमें पुरुष दो महिलाओं से एक साथ सात फेरे लेता है.
WP-GROUP

असल में उसने दूसरी पत्नी पर अपनी इच्छा पूरी करने के लिए दबाव डाला. जवान ने इसके पीछे वजह दी कि पहली शादी से उसे कोई बच्चा नहीं हुआ।हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का यह भी मानना है कि जवान ने आंगनवाड़ी वर्कर से प्यार की खातिर दूसरी शादी की है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : कोरबा में धौंस दिखा रहा था रायपुर का एक ड्राइवर… नशे में धुत होकर बता रहा था अपनी राजनैतिक पहुंच…कह रहा था- नेताजी का एक फोन आया तो….

Back to top button
close