VIDEOदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

‘हमारे पास इतने बम-बंदूक हैं, पूरे इलाके को 10 मिनट में उड़ा सकते हैं… TMC नेता का वीडियो वायरल… देखे वीडियो…

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट ब्लॉक के बोगटुई गांव में नरसंहार में 9 लोगों की जिंदा जलाकर मार देने की घटना के बाद से पूरे राज्य में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है.

राज्य के विभिन्न जिलों से अपराधी अवैध हथियार और बमों के जखीरा के साथ गिरफ्तार हो रहे हैं. अब उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा के पंचायत उपप्रधान साकिर अहमद का एक वीडियो बंगाल बीजेपी के केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया है. इसमें वह कहते सुना जा रहा है कि उनके पास इतने बम और बारूद हैं कि 10 मिनट में पूरे इलाके को उड़ा सकते हैं. मालवीय ने सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि बीरभूम का नरसंहार केवल एक ट्रेलर है. हालांकि टीवी 9 हिंदी ने इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है.

बता दें कि बीरभूम नरसंहार के बाद पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों से भारी मात्रा में बम-बारूद बरामद हो रहे है. अभी तक लगभग 500 से अधिक क्रूड बम विभिन्न इलाकों से जब्त किये जा चुके हैं और इसके साथ ही हथियारों के खिलाफ अभियान चल रहा है.

अमित मालवीय ने ट्वीट किया वीडियो, कहा-‘बीरभूम नरसंहार था ट्रेलर’

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने शनिवार को एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा के इस वीडियो में, टीएमसी के डिप्टी प्रधान साकिर अहमद को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘चिंता मत करो हमारे पास बम और बंदूकों का इतना भंडार है कि हम पूरे क्षेत्र को 10 मिनट में उड़ा सकते हैं. ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल विस्फोट का इंतजार कर रहा है, रामपुरहाट नरसंहार ट्रेलर है.’ बता दें कि बीजेपी बीरभूम नरसंहार को लेकर लगातार ममता बनर्जी पर निशाना साध रही है. बीजेपी नेताओं में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग की है.

जंगीपुर से हथियार के साथ दो गिरफ्तार, दक्षिण 24 परगना में मिले गोला-बारूद

राज्य के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर इलाके से भी शनिवार को अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पश्चिम बंगाल में गैरकानूनी तरीके से रखे गए हथियारों की बरामदगी के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश के बाद दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर जिला पुलिस लगातार धरपकड़ अभियान चला रही है. नरेंद्रपुर, कैनिंग, भांगर और बारुइपुर सहित कई इलाकों से बंदूकें और गोला-बारूद बरामद किया गया.

मोइपीठ, बकुलतला और कुलतली थानों से भी हथियार बरामद किए गए हैं. जिला पुलिस ने बताया है कि नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के एक विशेष मामले में आर्म्स एक्ट के तहत दो लंबी बैरल इम्प्रोवाइज्ड गन और 15 राउंड गोला बारूद जब्त किया गया है. इसी थाना क्षेत्र के एक अन्य मामले में आर्म्स एक्ट के तहत एक इंप्रोवाइज्ड गन व एक राउंड गोली जब्त की गई है.

Back to top button
close