देश में कोरोना केस 50 लाख के पार… 24 घंटे में आए 90123 मरीज… 1290 की मौत…

भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 Infected) के संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के पार हो गया है. अब तक 50 लाख 20 हजार 360 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 90 हजार 123 नए मरीज मिले. मंगलवार को 1290 संक्रमितों की जान भी गई. कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 82 हजार 66 हो गई है.
राहत की बात है कि ठीक होने वालों की संख्या भी 39 लाख से ज्यादा हो चुकी है. अब तक 39 लाख 42 हजार 361 लोग ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को रिकॉर्ड 82 हजार 844 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इसी के साथ रिकवरी रेट भी दो दिनों में 0.45% की बढ़ोतरी के साथ 78.45% हो गई है. फिलहाल देश में कोरोना के 9 लाख 95 हजार 933 एक्टिव केस हैं.
कोरोना मामलों में 50 लाख का आंकड़ा पार करने के साथ ही भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया है, जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस 50 लाख से अधिक हैं. सबसे अधिक केस अमेरिका में हैं. अमेरिका में ही सबसे अधिक मौतें हुई हैं. भारत कोविड-19 से सबसे अधिक मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. ब्राजील सबसे अधिक केस के मामले में तीसरे और सबसे अधिक मौत के मामले में दूसरे नंबर पर है.