देश -विदेशस्लाइडर

भाजपा सांसद की बेटी सहित 19 अधिकारी पुलिस रिमांड पर

गुवाहाटी। 2016 में आयोजित राज्य लोक लोक सेवा आयोग (एपीएससी) की परीक्षा में अनियमितता को लेकर विगत दिनों पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में असम स्थित तेजपुर लोकसभा के भाजपा सांसद आरपी शर्मा की बेटी भी शामिल है। फिलहाल सभी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। भाजपा सांसद आरपी शर्मा की बेटी पल्लवी शर्मा सहित असम सरकार के 19 अधिकारियों को बीते बुधवार को गिरफ़्तार कर लिया गया था। इनके उपर 2016 में हुए असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में उनके हस्तलेख (हैंड राइटिंग) का मिलान नहीं होने के कारण इन लोगों को गिरफ़्तार किया गया था।
जानकारी में रहे कि एपीएससी में नौकरी के लिए नकदी घोटाला मामले की जांच कर रही डिब्रूगढ़ पुलिस ने असम सिविल सेवा (एसीएस), असम पुलिस सेवा (एपीएस) और सहायक सेवाओं के 2016 बैच के 19 अधिकारियों को समन किया था। इन अधिकारियों के उत्तर पत्र की फॉरेंसिक परीक्षा में गड़बड़ी के संकेत मिलने के बाद उन्हें हस्तलेखन जांच में शामिल होने के लिए कहा गया।

डिब्रुगढ़ के पुलिस अधीक्षक गौतम बोरा ने कहा कि 19 अधिकारियों के हस्तलेखन का उनके उत्तर पत्र से मिलान नहीं हुआ, जिन्हें पहले फॉरेंसिक जांच में फर्जी पाया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को गुवाहाटी में गिरफ़्तार किया गया।
राकेश पॉल जब एपीएससी के अध्यक्ष थे, उस समय आयोजित परीक्षा में इन 19 अधिकारियों का चयन हुआ था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभ्यर्थियों ने राकेश पॉल को 15 से 30 लाख रुपये की रिश्वत दी, जिन्होंने कथित रूप से उनके उत्तर पत्रों को फर्जी उत्तर पत्रों से बदल दिए। पॉल और आयोग के सदस्य समेदुर रहमान और बसंत कुमार डोले के अलावा सहायक परीक्षा नियंत्रक पबित्र कैब्रत को को नौकरी के बदले नकदी मामले में कथित तौर पर संलिप्तता के लिए 2016 में गिरफ़्तार किया गया था।

यह भी देखे : VIDEO: राहुल गांधी ने लोकसभा में मारी आंख, भाषण के बाद नजर आया मुस्कुराने वाला मूवमेंट

Back to top button
close