छत्तीसगढ़देश -विदेशसियासत
PM नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के निधन पर किया ट्वीट, कहा हमने सम्मानित सार्वजनिक व्यक्ति खो दिया…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामदास जी टंडन के निधन पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होने कहा कि बलरामजी दास टंडन ने दशकों में पंजाब में शांति और प्रगति के लिए काम किया। उद्योग और श्रम कल्याण जैसे क्षेत्रों के बारे में जुनूनी, उनके प्रशासनिक अनुभव ने राज्य को बहुत महत्व दिया।
आपातकाल का विरोध करते हुए उन्हें अपने साहस के लिए याद किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन के निधन से दुखी। हमने व्यापक रूप से सम्मानित सार्वजनिक व्यक्ति खो दिया है जिसकी समाज सेवा हमेशा याद रखा जाएगा। दुख के इन क्षणों में मेरे विचार उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं।
यह भी देखे – राज्यपाल का निधन, फहरेगा झंडा, नहीं होगा कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदेश जारी