छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: स्कूल बस में बैठे दो छात्र चलती बस से बाहर गिरे… बच्चों के गिरने के बाद भी बस चालक ने नहीं रोका बस…

दंतेवाड़ा: जिले के किरंदुल नगर में निजी स्कूल प्रकाश विद्यालय की स्कूल बस में बैठे दो छात्र चलती बस के इमरजेंसी दरवाजे से बाहर गिर गये, दोनों छात्रों के चलती बस से बाहर गिरने के बाद भी बस चालक बस को रोकने के बजाय वह बस लेकर बस स्टैंड की तरफ बढ़ गया।

स्थानिय लोगों ने घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल पंहुचाकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। अब इस लापरवाही को स्कूल प्रबंधन लीपापोती करने में जुट गया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश विद्यालय की बस क्रमांक सीजी18 टी 5001 प्रकाश विद्यालय से जब स्कूली छात्रों को लेकर किरंदुल अंबेडकर चौक के पास पहुंची, तभी बस में बैठे दो छात्र चलती बस के इमरजेंसी दरवाजे से बाहर गिर गये। बस चालक की इस लापरवाही से गनीमत रही कि किसी बच्चे के साथ अनहोनी नही हुई अन्यथा यह मामला कितना गंभीर हो सकता है, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

Back to top button
close