छत्तीसगढ़

Twitter WAR: भाजपा का Tweet- न नमक मिल रहा न 35 किलो चावल… इधर CM भूपेश बघेल ने कहा- जनता फिर से आईना दिखाने को तैयार…

रायपुर। भाजपा ने ट्विट करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा है कि जनता, मीडिया और भाजपा को झूठा करार देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यह खबर पढ़ लें-

न नमक-चना मिल रहा है
न ही 35 किलो चावल
भाजपा ने आगे लिखा है-



हकीकत देख लीजिए। आपने कांग्रेस को वोट न देने की अपील की थी। जनता ने आपकी बात सुन ली है। कल मतदान करते समय आपकी अपील याद रखेगी।

इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए रमन सिंह के पूरे परिवार पर घोटाले और भ्रष्टाचार को लेकर वार किया है। उन्होंने लिखा है-


WP-GROUP

36,000 करोड़ के घोटाले के सूत्रधार, जिनका दामाद फरार है, जिनके पुत्र का नाम पनामा पेपर्स में है, जिनकी धर्मपत्नी से लेकर कुक तक पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं, वो हमें उपदेश न दें।

ऐसे व्यक्ति और ऐसी पार्टी को छत्तीसगढ़ महतारी की महान जनता एक बार फिर से आईना दिखाने को तैयार है।

यह भी देखें : 

नान घोटाला: सामने आईं रेखा नायर…बयान दर्ज करवाने EOW दफ्तर पहुंची…आय से अधिक संपत्ति और फोन टैपिंग में मुकेश गुप्ता का सहयोग करने का है आरोप…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471