अन्यस्लाइडर

04 फरवरी 2022: लेनदेन में सतर्क रहें इस राशि के जातक, जानें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

मेष (Aries)- पेशेवरता पर जोर बनाए रखेंगे. लेनदेन में सतर्क रहें. बजट का ध्यान रखें. निवेश के मौके बनेंगे. कामकाज में बेहतर रहेंगे. योजनानुसार खर्च करेंगे. कागजी समझ बढ़ाएं. ठगों से बचें.

वृष (Taurus)- बड़े प्रयासों पर फोकस रखेंगे. इच्छित परिणाम बनेंगे. प्रतियोगिता का भाव रहेगा. लाभ प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. करियर कारोबार में उत्तम परिणाम बनेंगे. प्रबंधन सहयोगी होगा.

मिथुन (Gemini)- अधिकारीगण सहयोगी होंगे. शासकीय कार्य बनेंगे. निर्णय क्षमता बढ़ेगी. वाणिज्यिक लक्ष्य पूरे हो सकते हैं. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. पेशेवरता अपनाएंगे. प्रतिष्ठा को बढ़ावा मिलेगा. पदोन्नति संभव है.

कर्क (Cancer)- कारोबारी मामले संवरेंगे. श्रेष्ठ परिणाम बनेंगे. प्रदर्शन बेहतर होगा. उचित दिशा में प्रयास बढ़ेंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. महत्वपूर्ण वार्ता होगी. लाभ के संकेत हैं. योजनाएं फलित होंगी.

सिंह (Leo)- सेवा और व्यापार में मिश्रित परिणाम बनेंगे. तैयारी से कार्य करें. अपनों का सहयोग मिलेगा. कागजी कार्यां में सतर्कता बढ़ाएं. व्यवस्था के साथ चलें. जोखिम टालें. लेन देन में सतर्क रहें.

कन्या (Virgo)- पेशेवरता रखेंगे. करियर कारोबार में शुभता रहेगी. अवसर भुनाएं. स्थिरता बढे़गी. साझेदारी पर जोर रखेंगे. इच्छित परिणाम बनेंगे. लक्ष्य पूरे होंगे. कार्यक्षेत्र संवार पर रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

तुला (Libra)- प्रदर्शन संवरेगा. कार्यशैली से सभी प्रभवित होंगे. सावधानी रखेंगे. लाभ प्रतिशत परिश्रम के अनुरूप रहेगा. व्यवस्था पर भरोसा बनाए रखें. बजट पर जोर दें. अनुभव से काम लें.

वृश्चिक (scorpio)- कार्य योजनाओं को गति देंगे. वाणिज्यिक मामले संवरेंगे. पेशेवर संपर्क बढ़ाएंगे. लाभार्जन बढ़ेगा. प्रयास फलेंगे. करियर कारोबार को गति मिलेगी. भरोसा बढ़ेगा. योग्यता बढ़ाएंगे. आर्थिक अवसरों को भुनाएंगे.

धनु (Sagittarius)- करियर संवरेगा. कारोबार बेहतर रहेगा. लाभ बना रहेगा. प्रदर्शन पर ध्यान देंगे. जिम्मेदारों की सलाह से कार्य करेंगे. संसाधन बढ़ेंगे. पेशेवर मामलों में तेजी दिखाएं. धैर्य और बड़प्पन रखें.

मकर (Capricorn)- कार्य व्यापार में संवाद सामंजस्य रखेंगे. सफलता के नवीन स्तर छुएंगे. पेशेवरता बढ़ाएंगे. चर्चाएं सफल होंगी. कारोबारी गतिविधियां बेहतर रहेंगी. लाभ बढ़ेगा. प्रिय वस्तु मिलेगी.

कुंभ (Aquarius)- बैंकिंग कार्यां में गति आएगी. बचत संग्रह पर जोर रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य गति लेंगे. प्रस्तावों को आगे बढ़ाएंगे. व्यापार में बढ़त बनी रहेगी. आर्थिक मामलों में अच्छा रहेंगे. करियर संवरेगा.

मीन (Pisces)- कामकाज में सहज रहेंगे. योजनाओं को गति मिलेगी. लाभ और प्रभाव दोनों बढ़ेंगे. इच्छित परिणाम बनेंगे. विस्तार के अवसर रहेंगे. आर्थिक मजबूती रहेगी. शैली में सुधार होगा. लोग जोड़ेंगे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471