छत्तीसगढ़स्लाइडर

25 दिनों मेें रकम दुगुना करने का झांसा देकर महिला से 06 लाख 85 हजार रूपये की ठगी…

रायपुर: शेयर मार्केट में पैसा लगाकर 25 दिनों में दुगुना करने का झांसा देकर आरोपी द्वारा एक महिला से 06 लाख 85 हजार रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।

गंज थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापारा फाफाडीह निवासी दिव्या आरती सिंह पति राजकुमार राठौर 29 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मोबाइल फोन नंबर 9893600238 के धारक गौतम साहू ने महिला के फोन पर संपर्क कर खुद को भोपाल शेयर मार्केट से होना बताकर प्रार्थियों को शेयर मार्केट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसके द्वारा शेयर मार्केट में पैसे लगाये जाते है तो 25 दिनों में उसे दुगुनी रकम का फायदा होगा।

आरोपी की बातों में आकर दिव्या आरती ने 06 लाख 85 हजार रूपये शेयर मार्केट में लगाने के लिए तैयार हो गई और आरोपी को फोन पे और खाता के माध्यम से पैसे दे दिये। घटना 05 जनवरी 2022 से 03 फरवरी 22 के मध्य की है। पैसे देने के बाद प्रार्थियां को एक रूपये का फायदा होना दूर उसके द्वारा लगाये गये रूपये भी वापस नहीं मिले। जिसके बाद प्रार्थियां ने कल आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।

Back to top button
close