छत्तीसगढ़स्लाइडर

सूरजपुर: जिले के 100 शिक्षकों को शिक्षा गुणवत्ता हेतु वर्चुअल क्लास में दिया गया प्रशिक्षण…

सूरजपुर: जिले के 100 शिक्षकों को जिला मुंगेली लक्ष्यभेद के द्वारा वर्चुअल क्लास में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु लक्ष्यभेद में 21 वीं सदी के शिक्षण कौशल को प्राप्त करने के लिए 7 मूल मंत्र बताए गए।

जिसमें बच्चों को स्वयं से सीखने के लिए प्रेरित करना, बच्चों को सबसे अधिक सीखने के लिए चुनौती देना, विषय मित्र बनाना, बच्चों की जिज्ञासा का सम्मान करना, एक तिहाई समय में कोर्स पूरा करने की योजना बनाना, सीखने की प्रक्रिया में प्रौद्योगिकी का उपयोग करना, साथ ही सेल्फी विद सक्सेस पर जोर देना शामिल है।

सभी शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण को गंभीरतापूर्वक लिया। इसके साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, सीएससी ने भी प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर सभी शिक्षकों को प्रेरित किया।

इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में- वर्षा रानी गुप्ता, आरके जलतारे एवं भूपेंद्र साहू ने बहुत ही सरल एवं सहज ढंग से सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया।

Back to top button
close