नक्सलियों ने फिर किया आईईडी विस्फोट

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा बिछायी गयी आईईडी विस्फोट में जिला बल के दो जवान घायल हो गए, जिन्हें भोपालपटनम स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहीद दिवस पर नक्सलियों द्वारा बेनर-पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना पर भोपालपटनम थाने से आज सुबह पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग एवं एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना किया गया था।
ग्राम उल्लूर के समीप जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए पोस्टर को उखाड़ते वक्त जबरदस्त विस्फोट हो गया। दरअसल नक्सलियों ने पोस्टरों में प्रेशर बम लगा रखे थे, जिन्हें निकालते वक्त यह धमाका हो गया। धमाके में जिला बल के एसआई योगेश पटेल एवं आरक्षक इंद्रजीत सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। घटना की पुष्टि करते हुए बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि घायलों को भोपालपटनम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर कर दिया है।
यहाँ भी देखे – कार्पोरेट घरानों को सरकारी समर्थन देने का विरोध, नक्सलियों ने फेंका पर्चा