छत्तीसगढ़स्लाइडर

भगवान शिव को दफ्तर में पेश कराने के मामले में भाजयुमो ने किया नायब तहसीलदार का पुतला दहन…

रायपुर: रायगढ़ में नायब तहसीलदार द्वारा हिन्दुओ के आराध्य देव भगवान शिव को नायब तहसीलदार दफ्तर में पेश होने को कहा गया जो अपने आप मे बेहद निंदनीय तथा जानबुझ कर किया गया कार्य है

जिसके विरोध में भाजयुमो पुरानी बस्ती मंडल के नेतृत्व में नायब तहसीलदार रायगढ़ का पुतला दहन किया गया,

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सालिक सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री भाजयुमो राहुल राव, प्रदेश कार्य. सदस्य किशोर सोनी, उपाध्यक्ष अंबर अग्रवाल, जिलामंत्री राहुल जैन, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राज गायकवाड़, महामंत्री अमित संगेवार, मोहन पाठक, शांतनु सोनी, मुकेश यदु, सोमेश त्रिपाठी, पीयूष जायसवाल, राजन शर्मा, मनीष खरे, दीपक प्रजापति, रोहित सिंह, रवि पांडेय, संदीप मंडल, हरीश ध्रुव, अनमोल, नागेश वर्मा, सौरभ डे, किंशुक बोस, सुमित यदु, कृष्णा देवांगन, राहुल प्रजापति, राहुल हरपाल, रोहन सोनी समेत अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।

Back to top button
close