देश -विदेशस्लाइडर

मनचले की हरकतों से परेशान सगी बहनों ने की जान देने की कोशिश… कार्रवाई न करने के आरोप में थाना प्रभारी सस्पेंड…

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मुहल्ले में रहने वाले एक युवक की हरकतों से परेशान होकर दो सगी बहनों ने जहरीला पदार्थ लेकर जान देने की कोशिश की. यह घटना झांसी के सदर बाजार थानाक्षेत्र के भट्टागांव मथुरा कॉलोनी की है.

इलाके की रहने वाली दो सगी बहनों ने मनचले की हरकतों से परेशान होकर जान देने की कोशिश की. दोनों बहनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित लडकियों की मां ने बताया कि उन्होंने कई बार मनचले की हरकतों की शिकायत पुलिस से की, लेकिन इसके बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

वहीं मामले में लापरवाही बरतने को लेकर एसएसपी ने सदर बाजार थाना प्रभारी जय प्रकाश को सस्पेंड (Suspend) कर दिया. वहीं पीड़ित लड़कियों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अस्पताल में भर्ती पीड़ित युवतियों की मां ने बताया कि राहुल वाल्मीकि नाम का युवक उनकी बेटियों को कई दिनों से परेशान कर रहा था. पुलिस (Jhansi Police) भी मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रही थी. इस बात से दोनों बेटियां बहुत परेशान थीं.

छेड़छाड़ से परेशान लड़कियों ने खाया जहर
शुक्रवार को वह जबरन उनके घर में घुस गया. मनचले ने उनकी बेटियों के मारपीट की. उसने बेटियों पर तेजाब फेंकने और रेप की धमकी भी दी. पुलिस से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बात से आहत बेटियों ने गुस्से में कुछ खा लिया. दोनों लड़कियां कॉलेज में पढ़ती हैं. वहीं दबंग आरोपी शादीशुदा है. उन्होंने पुलिस को मामले में लिखित शिकायत दी थी. उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

आरोपी थानाध्यक्ष सस्पेंड
सीओ सिटी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि देर रात को उन्हें खबर मिली थी कि दो युवतियों ने कुछ ऐसा खा लिया है, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई है. एसएसपी के निर्देश पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे. डॉक्टर्स ने बताया कि फिलहाल दोनों युवतियां ठीक हैं.

सीओ सिटी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें ये जानकारी मिली थी कि समय रहते थाना अध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे परेशान होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.

Back to top button
close