छत्तीसगढ़स्लाइडर

सडक़ निर्माण स्थल से 5 किलो का आईईडी बरामद…

सुकमा: जिले के तोंगपाल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ताहकवाड़ा के अंदरूनी इलाके में ग्राम उपलंका एवं बेंगपाल के बीच सडक़ निर्माण सुरक्षा पर निकले जिला बल, सीआरपीएफ एवं छस बल की संयुक्त टीम ने नक्सलियों द्वारा सडक़ निर्माण कार्य स्थल पर लगाये गये 05 किलो का आईईडी बरामद किया है, जिसे सुरक्षित निकालकर उसी स्थल पर नष्ट कर दिया गया। जवानों को नुकसान पहुंचाने की नक्सली साजिश को सतर्कता से जवानों ने नाकाम कर दिया।

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जनवरी से जून माह तक नक्सलियों द्वारा टीसीओसी कैम्पेन चलाया जाता है, जिसमें सुरक्षाबलों को एम्बुश में फंसाकर नुकसान पहुंचाने का नक्सली साजिश करते है, इस दौरान सुरक्षाबल सतर्कता बरतते हुए नक्सलियों के नापाक मंसूबों नाकाम करते हुए कार्यवाही कर रहे हंै।

Back to top button