Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में मास्क पहनना अनिवार्य… बिना मास्क पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई… आदेश जारी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 8 नए मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक स्थलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थलों में मास्क पहनना अनिवार्य है, बिना मास्क पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, आदेश में यह भी कहा गया है कि मास्क नहीं होने गमछा,रुमाल,दुपट्टा से चेहरा ढंकने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश सकरार ने भी ऐसा आदेश जारी किया था।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 18 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 10 लोगों को रिकवर कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 8 लोगों का इलाज रायपुर एम्स में जारी है।