देश -विदेशवायरलस्लाइडर

प्राइवेट पार्ट से शख्स के पेट में चली गई 20 cm लंबी मछली… फिर हुआ कुछ ऐसा…

बीजिंग: चीनसे एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट में खुद 20 cm लंबी जिंदा Eel Fish घुसा ली. फिर वो मछली प्राइवेट पार्ट से होते हुए शख्स के पेट में चली गई. Eel Fish ने शख्स की आंत में कई जगह काट लिया.

पेट में तेज दर्द के बाद हॉस्पिटल पहुंचा शख्स
ग्लोबल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब शख्स के पेट में बहुत तेज दर्द हुआ और वह डॉक्टर को दिखाने हॉस्पिटल पहुंचा. दरअसल पीड़ित डर रहा था कि अगर ये समस्या लोगों के सामने आ गई तो वे उसके बारे में क्या सोचेंगे? दर्द जब असहनीय हो गया तब वह अस्पताल पहुंचा.

ऑपरेशन के वक्त भी जिंदा थी Eel Fish
बता दें कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके शख्स के पेट से Eel Fish को निकाल दिया है. पेट से निकालते समय भी मछली जिंदा थी.

शख्स ने क्यों किया ऐसा?
गौरतलब है कि शख्स ने अपने पेट की कब्ज को दूर करने के लिए ऐसा किया था. उसने ऐसे किसी नुस्खे के बारे में सुना था कि प्राइवेट पार्ट में Eel Fish डालने से कब्ज सही हो जाती है. डॉक्टरों ने कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है कि Eel Fish की मदद से कब्ज ठीक हो सकती है. ऐसे जानलेवा नुस्खों को करने का रिस्क नहीं लें.

जान लें कि पिछले साल भी चीन में ऐसा ही एक मामला पहले भी आ चुका है. तब 50 साल के एक शख्स ने 16 इंच लंबी Eel Fish को अपने प्राइवेट पार्ट में डाल लिया था. मछली ने शख्स की आंत को फाड़ दिया था. मछली शख्स के पेट में एक हफ्ते तक फंसी रही थी.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471