छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राज्य सभा के लिए छत्तीसगढ़ विधान सभा में वोटिंग शुरू

9 से 4 बजे तक की जाएगी वोटिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। भाजपा से सरोज पांडेय उम्मीदवार हैं, तो वहीं कांग्रेस ने लेखराम साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा को निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा ने समर्थन देने की बात कही है। वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि बसपा विधायक केशव चंद्रा का साथ मिलेगा। इधर जेसीसीजे ने भी कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
हालांकि भाजपा अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। क्योंकि 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 49 विधायक हैं. निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा को मिलाकर ये संख्या 50 हो रही है। वहीं कांग्रेस की बात करें, तो विधानसभा में कांग्रेस के 38 विधायक हैं। मरवाही विधायक अमित जोगी ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। ऐसे में ये संख्या 39 हो जाएगी। वहीं अगर बसपा विधायक केशव चंद्रा भी कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू के पक्ष में मतदान करते हैं, तो ये संख्या 40 हो जाएगी। इसके बावजूद भाजपा का पलड़ा ही भारी रहेगा और सरोज पांडेय को राज्यसभा पहुंचने से रोक पाना कांग्रेस के लिए मुश्किल है।

यह भी देखें – राज्यों में कैसा होगा राज्य सभा का चुनावी गणित

Back to top button
close