टेक्नोलॉजीट्रेंडिंगदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

कार खरीदने वालों की होगी ज्यादा जेब ढीली… अगले महीने महंगी हो जाएंगी ये कारें, जानें वजह…

नई दिल्ली. अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जल्दी कीजिए. क्योंकि अगले महीने से कार खरीदना थोड़ा महंगा हो सकता है. लग्जरी ऑटोमेकर वॉल्वो कार इंडिया (Volvo Car India) बढ़ती लागत को देखते हुए अपने मॉडलों की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है. मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) इंडिया और ऑडी इंडिया (Audi India) जैसे अन्य लक्जरी ब्रांड पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे 1 अप्रैल, 2022 से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेंगे.

वोल्वो कार इंडिया के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, “बढ़ती लागत लागत की चुनौतियों को देखते हुए, हम भारत में अपने मॉडलों की कीमत बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं.” हालांकि, कंपनी ने न तो कीमतों में बढ़ोतरी की सही तारीख का खुलासा किया और न ही कीमतों में बढ़ोतरी की मात्रा शेयर की है. वोल्वो कार इंडिया वर्तमान में देश में S60 और S90 जैसी सेडान और XC40, XC60 और XC90 जैसी SUV बेचती है.

रूस-यूक्रेन युद्ध बड़ी वजह
वोल्वो कार इंडिया ने 2021 में 1,724 इकाइयों की बिक्री की, जो 2020 में बेची गई 1,361 इकाइयों की तुलना में 26.67% ज्यादा है. हाल ही में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण ऑटोमोबाइल उद्योग में उपयोग होने वाली वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है. 2021 की दूसरी छमाही में उनकी औसत कीमतों से अधिक, एल्यूमीनियम की कीमतों में 48%, पैलेडियम में 38%, रोडियम में 35%, प्लैटिनम में 13%, रबर में 28% और तांबे में 15% की वृद्धि हुई है.

3% महंगी हो जाएंगी मर्सिडीज की कारें
देश की सबसे बड़ी लग्जरी ऑटोमेकर मर्सिडीज-बेंज इंडिया और ऑडी इंडिया कच्चे माल की बढ़ी लागत और लॉजिस्टिक्स लागत के कारण अगले महीने से अपने मॉडलों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी. मर्सिडीज-बेंज इंडिया की बिक्री 2021 में 42.43% बढ़कर 11,242 इकाई हो गई, जो 2020 में 7,893 इकाई थी. वहीं, ऑडी इंडिया ने 2021 में 3,293 इकाइयों की बिक्री की, 2020 में बेची गई 1,638 इकाइयों की तुलना में 101.04% ज्यादा है.

Back to top button
close