छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र…मलेशिया में फंसे भारतीय नागरिकों जल्द भारत लाने की करे व्यवस्था…

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मलेशिया के क्वालालंपुर हवाई अड्डे में फंसे भारत के 21 नागरिकों को लाने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखा है। उन्होंने नागरिकों को जल्द लाने का आग्रह किया है।



कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मलेशिया के क्वालालंपुर हवाई अड्डे पर भारत आने वाली फ्लाईट निरस्त कर दी गई है। इस कारण छिंदवाड़ा के एक परिवार सहित गाजियाबाद, चंडीगढ़, राजपुरा, दिल्ली, सूरत, राजम, हरिदासपुरम (आंध्रप्रदेश), कोलकाता के 21 नागरिक हवाई अड्डे में फंसे हुए हैं।


WP-GROUP

राज्यपाल ने पत्र के माध्यम से कहा है कि उन्हें कोरोना महामारी की वजह से भोजन, पानी एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसलिए इन परिवारों को भारत लाने की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए। साथ ही राज्यपाल ने इस संबंध में राजभवन सचिवालय को समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी देखें : 

कोरोना का असर सचिवालय बंद…अफसर घर में निपटाएंगे जरूरी काम…

Back to top button
close