होली के दिन पानी से भरा गुब्बारा मारते ही पलट गया तेज रफ्तार ऑटो… दो यात्री घायल… हुड़दंगियों के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन…

उत्तर प्रदेश के बागपत में होली के दिन एक बड़ा हादसे होने से बच गया. हुड़दंगियों की हरकत के बाद एक ऑटो चलते-चलते पलट गया. इस घटना के बाद ऑटो सवारों की जान खतरे में पड़ गई.
काठा गांव में हुड़दंगियों ने पानी से भरा गुब्बारा मार दिया, जिसके बाद सड़क पर चलता हुआ ऑटो पलट गया. हादसे के समय ऑटो में कई लोग सवार थे. हुड़दंगियों की इस हरकत से ऑटो सवारों की जान पर बन आई. खबर के मुताबिक होली के दिन हाईवे पर जा रहे ऑटो पर हुड़दंगियों ने गुब्बारा मार दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद अचानक ऑटो पलट गया. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बागपत के सीओ अनुज मिश्रा के मुताबिक गुब्बारा फेंकने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. सीओ के मुताबिक गुब्बारा फेंकने की वजह से ऑटो पलटने से दो लोगों के घायल होने की खबर है.
गुब्बारा मारते ही पलटा ऑटो
बता दें कि होली के दिन पानी का गुब्बारा मारने की वजह से एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया था. इस घटना में दो यात्री घायल हुए थे. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की. खबर के मुताबिक यह घटना बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हुई. कुछ युवकों ने तेज रफ्तार ऑटो पर पानी से भरा गुब्बारा मार दिया था. इस वजह से ऑटो पलट गया था.
कई जगहों से अप्रिय घटना की खबर
उत्तर प्रदेश में होली के दिन कई जगहों से अप्रिय घटनाओं की खबरें सामने आई हैं. मारपीट में कई लोगों के घायल हो गए. कैराना में होली पर हुई आपसी लड़ाई में लोग आपस में भिड़ गए, इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मामले में पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अमेठी में भी मारपीट की घटना सामने आई है.