
चुनावी माहौल का फायदा उठाने गृहमंत्री एवं आयकर विभाग के नाम पर फर्जी फोन कर लोगों से पैसों की मांग करने वाला शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हर बार अलग-अलग नम्बर से फोन करता था। आरोपी इस तरह के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।
रायपुर पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति चुनाव कार्य में फण्ड जमा करने गृहमंत्री एवं आयकर विभाग के नाम पर व्यापारी एवं अन्य लोगों से पैसों की मांग कर रहा है। पुलिस आरोपी को पकडऩे सायबर सेल की एक विशेष टीम गठित की।
टीम ने आरोपी द्वारा उपयोग किए गए मोबाइल नंबरों का विश्लेषण करते हुए अन्य तकनीकी माध्यम से आरोपी को चिन्हांकित करने किया और आरोपी राम अवतार अग्रवाल को गिरफ्तार किया।
पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा गृहमंत्री एवं आयकर विभाग के नाम पर व्यापारी एवं अन्य लोगों से पैसों की मांग करने की बात स्वीकार की। आरोपी मूलत: कोरबा का निवासी है एवं आरोपी का कोरबा में सुरूचि नाम से भोजनालय है। आरोपी पूर्व में भी इस तरह के मामलों में कोरबा में जेल जा चुका है।
यह भी देखें :
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा…भारी मतदान भजपा के पक्ष में…रचेंगे नया इतिहास…