लड़की पैदा होने पर एक परिवार में मच गया बवाल, मां के कहने पर बेटे ने उठाया यह कदम…

महासमुंद। जहां एक तरफ सरकार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ समाज ऐसे भी लोग है जो बेटी के पैदा होने पर प्रसन्नचित्त दिखाई नहीं देतेे हैं। कुछ ऐसा ही मामला महासमुंद जिले के सरायपाली के संजय नगर मेें देखने को मिला है जहां एक महिला ने अपने सास और पति पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
प्रार्थिया रीना टंडन के मुताबिक उसके पति जयप्रकाश लहरे आए दिन प्रताडि़त करता रहता है। रीना ने बताया कि 5 अगस्त को उसकी सास चैनमती संजय नगर स्थित घर पहुंची और कहने लगी कि ऑपरेशन से लड़की पैदा की हो कहकर गाली-गलौज करते हुए अपने बेटे से बोली कि इसे घर में क्यों रखे हो, मारपीट कर भगा दो। इसके बाद उसके पति ने गाली-गलौज करते हुए बेल्ट से जमकर पीटा। महिला ने इसकी सूचना फोन से अपने मायके वालों को दी। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यहाँ भी देखे : सावन की झड़ी से शहर तरबतर