छत्तीसगढ़

VIDEO, बड़ा हादसा टला : चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे 5 लोग…

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर (कोरिया)। कोरिया के भरतपुर तहसील के तहसील मुख्यालय जनकपुर के फूलझर नाले के पास चलती कार में आग लग गयी। जिसके बाद कार में 5 लोगों को फटाफट बाहर निकाला गया, सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं। घटना सोमवार की शाम 7 बजे की है। जब मनेन्द्रगढ़ से एक परिवार के 5 सदस्य इंडिका कार से भरतपुर के देवगढ़ पंचायत लौट रहे थे, कि जनकपुर के पहले पडऩे वाले फुलझर नाले के पास कार में आग लग गयी, तत्काल कार में सवार सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, वही देखते देखते कार धू धू कर चंद मिनट में जलकर खाक हो गयी।

Back to top button