क्राइमछत्तीसगढ़

रिश्वतखोर पटवारी को एसीबी ने दबोचा, नामांतरण के लिए मांग रहा 5 हजार

बेमेतरा। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साजा पटवारी कार्यालय में दबिश देकर रिश्वत की मांग करने वाले को घुसखोर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने साजा स्थित पटवारी कार्यालय़ में आज कन्हैया सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत महिदहि, पटवारी ह.नं. 05, तहसील साजा, जिला बेमेतरा को 5,000 रू रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
प्रार्थी मीनाराम साहू, ग्राम भैंसामुड़ा ने एन्टी करप्शन ब्यूरो में शिकायत प्रस्तुत की थी कि उसके पिता का निधन होने पर उनके नाम की 91 डिसमिल जमीन को 3 भाईयों के नाम चढ़ाने के लिये उसने पटवारी कन्हैया सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत महिदहि, पटवारी ह.नं. 05, तहसील साजा, जिला बेमेतरा से सम्पर्क किया था तो उसने उपरोक्तानुसार नामंातरण करने एवं ऋण पुस्तिका बनाकर देने हेतु 25,000 रु. बतौर रिश्वत ले लिये थे किन्तु फिर भी उक्त कार्य नहीं किया था।

प्रार्थी ने पुन: उक्त पटवारी से सम्पर्क किया तो उसने पुन: 5,000 रु रिश्वत की मांग की और रूपये लेकर दिनांक 22.03.2018 को अपने साजा़ स्थित कार्यालय में बुलाया। एसीबी0 की टीम प्रार्थी के साथ साजा पहुंची । प्रार्थी को आरोपी के कार्यालय में भेजा गया जहाँ आरोपी ने प्रार्थी से 5,000 रू0 प्राप्त किये। एसीबी0 की टीम ने दबिश दी और आरोपी को पकड़ा। रिश्वती धनराशि बरामद कर जप्त की गई। आरोपी पटवारी को धारा 7, 13(1)डी, 13(2) पीसीएक्ट 1988 के तहत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

यह भी देखें – ग्रामीणों ने कहा-ईमानदार है महिला पटवारी, सीएम ने कहा- भ्रष्टों के लिए जगह नहीं

Back to top button