छत्तीसगढ़स्लाइडर

1 जुलाई को होगा एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण…BJP कार्यकर्ताओं के साथ श्रीचंद सुंदरानी फोडेंगें श्रीफल…प्रशासन को दिया था 30 जून तक का समय…शंकरनगर ब्रिज के लोकार्पण से कांग्रेस का झूठ हुआ उजागर

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी के साथ सोमवार 1 जुलाई को एक्सप्रेस-वे जनता के लिए शुरू करेंगे।

इससे पूर्व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने प्रशासन को 30 जून तक का समय देते हुए 1 जुलाई को एक्सप्रेस वे जनता को सौंपने की चुनौती दी थी, जिसकी मियाद आज पूरी हो गयी हैं।



पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने शंकरनगर ब्रिज और एक्सप्रेस-वे के मुद्दे पर कांग्रेस और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। सुन्दरानी ने कहा है कि शंकरनगर ब्रिज के लोकार्पण से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस इन मुद्दों पर झूठ का कारोबार चला रही थी।

आज यह स्पष्ट है कि उक्त ब्रिज की तरह ही एक्सप्रेस-वे भी बनकर तैयार हो चुका है। वे अपने साथ इस एक्सप्रेस-वे के अवलोकन के लिए सबको आमंत्रित कर चुके है परंतु कोई सामने नहीं आया क्योंकि एक्सप्रेस-वे को देखते ही प्रदेश सरकार और कांग्रेस के झूठ की पोल खुल जाती।


WP-GROUP

सुन्दरानी ने कांग्रेस द्वारा एक्सप्रेस वे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पलटवार करते कहा कि चुनाव में हारने के बाद मुझे निष्क्रिय साबित करने वाले कांग्रेस नेता पहले पांच माह में अपने खिसकते जनाधार और छीनते जनसमर्थन की फिक्र करें और देखें कि 6 महीनों में ही प्रदेश सरकार पूरी तरह जन विश्वास खो चुकी है।

रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 16 हजार मतों से जीतने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 32 हजार मतों से पिछड़ गई। अब यदि मेरी पराजय मेरी निष्क्रियता पर जनादेश है तो फिर लोकसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस विधायक व सरकार की निष्क्रियता पर जनादेश क्यों नहीं? उन्हीने अपनी चुनौती को दोहराते हुए कहा कि जनता के हिती और सुविधा के लिए डॉ. रमन सिंह की सरकार ने एक्सप्रेस वे का निर्माण करवाया परंतु दुर्भावनावश इसे जनता के लिए शुरू नही किया जा रहा है। उन्होंने चुनौती दी कि 1 जुलाई को शाम 4 बजे देवेंद्र नगर में वे कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के साथ नारियल फोड़ कर एक्सप्रेस वे जनता के लिए शुरू कर देंगे।

यह भी देखें : 

इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लाखों की ठगी…देशभर के लोगों को लिया झांसे में…अब पुलिस की गिरफ्त में

Back to top button
close