Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

MBA में गोलमेडलिस्ट प्रीति चड्डा की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत…आबूधाबी में मिली लाश…दुबई की मल्टीनेशनल फर्म में कर रही थी काम…

बिलासपुर। गुरुघासी दास विवि से एमबीए में गोलमेडलिस्ट प्रीति चड्डा की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसकी लाश आबूधाबी में उनके निवास स्थान में 23 जून रविवार को मिली। वह दुबई की मल्टीनेशनल फर्म में एचआर विभाग में प्रमुख पद पर कार्यरत्त थी।

बताया गया कि तीन साल पहले प्रीति का विवाह पायलट सिन्धु घोष से हुआ था। पर बीते एक साल से उसका दाम्पत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा था। पति के साथ उनका विवाद चल रहा था, जिसकी जानकारी उसने, बिलासपुर पहुंच कर अपने पिता प्राण चड्ढा और परिजनों को दी थी।

पर वह दुबई जाकर फिर से जॉब करने लग गई थी। इस बीत पति सिंधु घोष ने फिर बात शुरू की और सम्बन्ध सुधारने लगे,लेकिन प्रीति आबूधाबी के कमान को छोड़ कर दुबई के होटल में मासिक भाड़े पर रहने लगी।



ईद पर इस बार दुबई में मिली छूट्टियों पर वह बिलासपुर आई और अपने घर में पति से चल रहे तनाव के बारे में बताया, उसके कहा था शराब पीने के बाद वह आपा खो देता है। उससे दूर रहना उचित है।

लेकिन रविवार को वह होटल से कपड़े लेने अबुधाबी गई और फिर उसकी सन्दिग्ध मौत हो गई। मौत की सूचना सिंधु ने बिलासपुर फोन कर के प्रीति के रिश्तेदारों को दी है। प्रीति की डेड बॉडी अभी पोस्टमार्टम बाद अभी इंडिया नहीं पहुंची है।
WP-GROUP

इस बीच वकील ने प्रीति के परिजनों को जानकारी दी है कि सीआरपीसी 188 के तहत उनको अधिकार है कि इस प्रकरण के रिपोर्ट बिलासपुर पुलिस में दर्ज कराएं। इस दर्ज रिपोर्ट पर केंद्र सरकार से अनुमति पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर आगे कर्रवाई की जा सकती है। प्रीति का पार्थिव शरीर को बिलासपुर लाने और यहां प्रकरण दर्ज करने की दिशा में कार्य शुरू है।

यह भी देखें : 

सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली दवाओं की एंट्री होगी ऑनलाइन…तमिलनाडु की तर्ज पर किया जाएगा काम…

Back to top button
close