‘छोटे कपड़ों’ में यात्रा कर रही थी महिला… क्रू मेंबर ने किया ऐसा काम कि…

एक महिला को कथित छोटे कपड़ों की वजह से फ्लाइट से उतार दिया गया अपने 8 साल के बेटे के साथ यात्री कर रही ब्लैक वुमन अमेरिकन एयरलाइन्स के विमान में सवार हुई थी। विमान में पहुंचते ही क्रू मेंबर ने महिला को बात करने के लिए नीचे उतार लिया।
अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली और पेशे से डॉक्टर टिशा रोवे ने आरोप लगाया है कि उन्हें नस्लवाद की वजह से निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी जगह कोई व्हाइट वुमन होतीं तो उनके साथ ऐसा नहीं किया जाता. घटना की वजह से उनका बेटा रोने लगा. वह जमैका के किंग्स्टन से फ्लोरिडा के मिआमी जा रही थीं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सामने आने के बाद अमेरिकन एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने कहा है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने महिला के बुरे अनुभव के लिए अफसोस जताया. उनके टिकट का पूरा पैसा भी रिफंड कर दिया गया।
यह भी देखें :