देश -विदेशस्लाइडर

अनोखा आविष्कार: चालक को नींद की झपकी आने पर बजेगा अलार्म… खुद बंद हो जाएगी गाड़ी…

रात को नींद की झपकी की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अब रोक लग सकेगी। चालक को नींद की झपकी आई तो अलार्म बजेगा और गाड़ी खुद ही बंद हो जाएगी। इसके लिए ड्राइवर स्लीपिंग सेंसर तैयार किया गया है।

यह सेंसर गाड़ी के अगले शीशे पर लगाया जाएगा, जो चालक की आंखों को नींद आने पर स्कैन कर अलार्म देगा।

राजकीय कन्या स्कूल हमीरपुर में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा सलोनी शर्मा ने चालक को झपकी आने पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह सेंसर तैयार किया है। सलोनी का मॉडल इंस्पायर मानक अवार्ड के तहत राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ है। सलोनी का कहना है कि इस मॉडल को बनाने के लिए स्कूल की विज्ञान शिक्षक सीमा शर्मा का भरपूर सहयोग मिला।

सलोनी के पिता टैक्सी चालक और माता गृहणी हैं। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल का कहना है कि इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के तहत जिला से सलोनी शर्मा के मॉडल का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। सलोनी का मॉडल विशेष है। रात के समय वाहन चालकों को झपकी के दौरान हादसों का डर नहीं रहेगा।

Back to top button
close