छत्तीसगढ़वायरल

VIDEO: नामांकन खरीदने पहुंचा प्रत्याशी, हक्का-बक्का रह गए, सिक्के से भरा झोला टेबल में रख मांगा पत्र…

कवर्धा। चुनाव के दौरान चर्चा में बने रहने के लिए प्रत्याशी अजीबो-गरीब हरकतें करते हैं। छत्तीसगढ़ के सियासी संग्राम में शुक्रवार को ऐसा ही मामला सामने आया, जब एक व्यक्ति 10 हजार रुपए के सिक्के लेकर चुनाव फॉर्म लेने पहुंच गया।

कवर्धा विधानसभा सीट से सुनील साहू नामक व्यक्ति निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडऩा चाहता है। नामांकन के पहले दिन ही कलेक्टोरेट में गहमागहमी और चर्चा का माहौल था। सुनील साहू निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फार्म खरीदने के लिए कलेक्टोरेट पहुंचे तो सब उनको ही देखते रह गए, क्योंकि वह थैले में 10 हजार रुपये का सिक्के लेकर पहुंचा था।



पहले तो कर्मचारी भी हक्का बक्का रह गए। कर्मचारी काफी देर तक ना-नुकुर कर रहे थे क्योंकि सबसे बड़ी समस्या थी इन सिक्कों को गिनेगा कौन। इसके चलते सुनील को फार्म नहीं दिया जा रहा था। अधिकारी आ रहे हैं… सामने गिनकर दिखाओ जैसे बहस होते रहे। काफी गहमा-गहमा हो गई और भीड़ बढ़ गई तो सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पहुंचे।

निर्वाचन के कर्मचारियों को स्वयं सिक्के गिनने के निर्देश दिए। इसके बाद सिक्कों को गिनना शुरू किया गया। पांच कर्मचारी सिक्के गिनने में लगे थे। सिक्कों को गिनने में करीब एक घंटे का समय लगा, क्योंकि इसमें 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के थे। सिक्कों को अलग-अलग पॉलीथिन में गिनकर रखा गया था। सिक्कों की संख्या व रुपये एक पर्ची भी लिखकर भी रखा गया था। आखिरकार गिनती के बाद सुनील को नामांकन फार्म मिला।

यह भी देखें : 27-28 को जमा नहीं होंगे नामांकन पत्र… खरीद सकते हैं… 

Back to top button
close