देश -विदेशसियासतस्लाइडर

अगर गांधी परिवार की वजह से कमजोर हो रही कांग्रेस, तो हम हर त्याग के लिए तैयार: सोनिया

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में करारी हार पर दिल्ली में रविवार को करीब पांच घंटे तक चला कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) का मंथन खत्म हो चुका है. संगठन में नेतृत्व बदलाव की मांग के बीच रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया को स्पष्ट किया कि बैठक में तय हुआ है कि पार्टी सोनिया गांधी के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगी.

हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सोनिया गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश तक कर डाली. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के सदस्यों को यह लगता है कि गांधी परिवार की वजह से कांग्रेस पार्टी आगे नहीं बढ़ पा रही है तो हम हर त्याग करने को तैयार हैं.

राहुल बनें पूर्णकालिक अध्यक्ष: डीके शिवकुमार
चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिलने के बाद कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी को तुरंत पूर्णकालिक भूमिका में कांग्रेस अध्यक्ष पद ग्रहण करना चाहिए. मेरे जैसे करोड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की यही कामना है.

थरूर ने संगठन में सुधार की बात कही
CWC की बैठक के दौरान ही कांग्रेस नेता शशि थरूर ने G-23 के सदस्यों द्वारा दो साल पहले लिखे एक पत्र साझा कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पत्र में सभी सदस्यों ने संगठन बदलाव की मांग की थी ताकि चीजें बेहतर हों, लेकिन तब से ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश का सबसे विश्वसनीय विपक्षी दल है. ऐसे में इसमें सुधार की जरूरत है.

गहलोत ने फिर राहुल पर जताया विश्वास
CWC बैठक से पहले राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है. राहुल गांधी अकेले व्यक्ति हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे दमखम से मुकाबला कर कर रहे हैं. राहुल गांधी को अध्यक्ष बनना चाहिए, इससे पार्टी एकजुट रहेगी.

Back to top button
close