अन्यवायरल

शेर-भालू की फाइटिंग कैमरे में कैद, देखें वीडियो

मुंबई। एक नेशनल पार्क में पर्यटकों की नजरें उस वक्त थम गई जब शेर और भालू के बीच जबरदस्त फाइटिंग शुरू हो गई। इस सीन को कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर इसका भी वीडियो भी बना लिये। बताया जाता है कि इस तरह का नजारा अत्यंत ही दुर्लभ ही होता है। यह दृश्य महाराट्र के तबोला नेशनल पॉर्क की है जहां एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए शेर से भिड़ गई। इस वीडियो को बम्बू फॉरेस्ट सफारी लॉज के चीफ अक्षय कुमार ने शूट किया।


मादा भालू अपने बच्चे के साथ पानी की तलाश में निकली थी और एक शेर ने हमला शुरू कर दिया। भालू अपने बच्चे की रक्षा के लिए भिड़ गई और दोनों के बीच लड़ाई तेज होती गई। चीफ अक्षय कुमार ने आगे बताया कि शेर लगातार 5 मिनट तक भालू पर वार करता रहा और भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए लड़ता रहा। दोनों की लड़ाई आगे 15 मिनट तक चली। इस लड़ाई में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और आखिरकार भालू ने अपने बच्चे की जान बचा ही ली।

Back to top button
close