देश -विदेशस्लाइडर

कोरोना का कहर, 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित, कई बड़े अफसर भी शामिल

देश में कोरोना का कहर जारी है. महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना से 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. इनमें कई बड़े अफसर भी शामिल हैं.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अभी तक 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें दिल्ली पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, एडिशनल कमिश्रर चिन्मय बिस्वाल जैसे बड़े अफसर भी शामिल हैं.

मुंबई में 523 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र के मुंबई में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं. इतना ही नहीं मुंबई में कई आईपीएस अफसर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यहां पिछले 48 घंटे में 114 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. जबकि इस दौरान दो ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी. वहीं, मुंबई में अभी तक 523 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. इनमें 18 आईपीएस अफसर भी शामिल हैं. इनमें 1 जॉइंट कमिश्नर, 4 एडिश्नल कमिश्नर, 13 डीसीपी शामिल हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 22,751 केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,751 केस सामने आए हैं. इतना ही नहीं इस दौरान 17 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हालांकि, इस दौरान 10179 लोग ठीक हुए हैं. एक्टिव केस बढ़कर 60733 हो गए हैं. अब तक राजधानी में 14,63,837 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.53% पहुंच गया है.

Back to top button
close