देश -विदेशसियासतस्लाइडर

कांग्रेस MLA का विवादित बयान… बोले- शराब हमारी संस्कृति, घर पर 12 बोतल रखने की छूट मिले…

डूंगरपुर: राजस्थान में कांग्रेस विधायकों द्वारा विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ससंदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बाद अब यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक गणेश घोघरा के बयान से विवाद हो गया।

कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि आदिवासियों की परंपरा संस्कृति, वार त्योहार, ढूंढोत्सव में देसी शराब चलती है। पूर्वजों को धार चढ़ाते व मानते हैं।

टीएसपी एरिया में महुआ के 12 बोतल रस को रखने की छूट मिले। अफसर व पुलिस आए तो आदिवासी पर मुकदमा न हो। टीएसपी क्षेत्र में अंग्रेज शराब की दुकान बंद की जाए।

हालांकि आसपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि शराब आदिवासी समाज की संस्कृति व परपंरा नहीं है। बता दें कि पहले स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा भी कह चुके हैं कि लोगों को मरना ही है तो सरकारी शराब पीकर मरें।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ससंदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा के बजट सत्र में कहा कि ‘राजस्थान रेप में नंबर वन है। यह मर्दों का देश है।’ धारीवाल के इस बयान पर खूब हंगामा हुआ। बाद में धारीवाल ने माफी मांग ली थी।

Back to top button
close