देश -विदेशसियासतस्लाइडर

बड़ी खबर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हारे… कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने 6579 वोटों से दी मात…

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भुवन चंद्र कापड़ी ने उन्हें 6579 वोटों से हरा दिया है. उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं और इनमें 70वां स्थान खटीमा का है.

सीट भले ही अंतिम हो मगर इसका महत्व सर्वोपरि है. वजह, यहां से खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव मैदान में थे. वे दो बार से विधायक रहे, लेकिन चुनाव से 6 महीने पहले उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था. धामी इस बार खटीमा सीट से तीसरी बार उम्मीदवार बनाए गए थे.

यह सीट कांग्रेस के लिहाज से भी महत्वपूर्ण रही है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था.

कांग्रेस ने भुवन चंद्र कापड़ी को चुनाव मैदान में उतारा था. 14 फरवरी को एक ही चरण में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव निपट गया. पिछले चुनाव में भुवन चंद्र कापड़ी और धामी में जोरदार टक्कर हुई थी और कापड़ी केवल 3 हजार वोटों से हार गए थे.

Back to top button
close