Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

एयर होस्टेस हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी ने की आत्महत्या….

मुंबई/रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी राजधानी रायपुर की एयर होस्टेस की हत्या से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

 

एयर होस्टेस की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी विक्रम ने थाने में आत्महत्या कर ली है। आरोपी ने अपनी पैंट के सहारे फांसी लगा ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

मुंबई पुलिस के अनुसार एयर होस्टेस की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित ने अंधेरी पुलिस स्टेशन के लाक-अप में बीती रात की फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक आरोपी विक्रम अटवाल पवई के एनजी काम्प्लेक्स की उसी इमारत में हाउस कीपर का काम करता था, जिसमें रायपुर की रहने वाली एयरहोस्टेस रूपल की डेड बाडी बीते रविवार रात को मिली थी।

 

रायपुर की एयर होस्टेस की मुंबई में गला रेतकर हत्या

बतादें कि रायपुर निवासी 24 वर्षीय ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की मुंबई के मरोल उपनगर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। रविवार शाम उसके फ्लैट से उसका शव बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने सोसायटी के एक सफाई कर्मी 40 वर्षीय विक्रम अठवाल को गिरफ्तार किया था।

 

रूपल मरोल क्षेत्र के एनजी कांप्लेक्स में बड़ी बहन और उसके दोस्त के साथ रह रही थी। उसकी बहन एवं दोस्त अपने गृहनगर गए थे, इसलिए रविवार को रूपल अकेली थी। सोमवार सुबह परिवार के लोग रूपल को फोन लगा रहे थे। फोन न उठने पर उसके सहकर्मियों को फोनकर उसके घर जाने कहा गया।

 

सहकर्मियों द्वारा घंटी बजाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दूसरी चाभी से दरवाजा खोला तो अंदर रूपल खून से लथपथ पड़ी थी। उसका गला काट दिया गया था।

 

दुष्कर्म का किया था प्रयास

मिड-डे के अनुसार, डीसीपी जोन 10 दत्ता नलवाडे ने कहा कि आरोपित विक्रम पीड़िता के अपार्टमेंट में बंद पाइपलाइन साफ करने को गया था। इस दौरान रूपल ने किसी बात पर नाराजगी जताई। दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। आरोपी ने दुष्कर्म का प्रयास भी किया था। विरोध करने पर आरोपित ने चाकू से उसका गला रेत दिया। इसके बाद आरोपी अपने गांव तुंगा चला गया।

 

पिता ठेकेदार, बड़ी बहन मुंबई में बैंककर्मी

रूपल के पिता चंद्रप्रकाश ओगरे रायपुर में ठेकेदारी करते हैं। रूपल की बड़ी बहन मुंबई में ही एक बैंक में काम करती है। रूपल दूसरे नंबर की थी। वहीं उसकी छोटी बहन डेंटल कालेज रायपुर में पढ़ाई कर रही है।

Back to top button
close