खेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

बल्लेबाजी छोड़ बीच मैच में ही टॉयलेट करने चल गए खिलाड़ी… कीपर बोला- ‘2 ओवर से कह रहा है…’ – देखें VIDEO…

पाकिस्तान सुपर लीग का पहला एलिमिनेटर (PSL 2020 Eliminator 1) मुकाबला पेशावर जल्मी और लाहौर कलंदर्स (Peshawar Zalmi Vs Lahore Qalandars) के बीच खेला गया. मार्च में कोरोनवायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ने के बाद पीएसएल (PSL) को रोक दिया गया था. लेकिन अब बाकी बचे मुकाबले हो रहे हैं. दोनों टीमों के बीच पहला प्लेऑफ मुकाबला खेला गया.



जिसको लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने आसानी से जीत लिया. पेशावर जल्मी हारने के बाद बाहर हो चुका है. मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. बल्लेबाजी छोड़ मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) टॉयलेट करने चले गए, जिस पर इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) ने उनको ट्रोल कर दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

पेशावर जल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए. जवाब में लाहौर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. लेकिन मोहम्मद हफीज और बेन डंक ने मैच को बनाए रखा. बेन डंक होने के बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद हफीज भी पवेलियन की तरफ चले गए. स्पाइडर कैम से रमीज राजा ने जब शोएब मलिक, वहाब रियाज और इमाम-उल-हक से पूछा तो इमाम-उल-हक बोले- ”2 ओवर से कह रहा है टॉयलेट आ रहा है.” जिसको सुनकर बाकी खिलाड़ी भी हंस पड़े.

देखें VIDEO:

मैच के हीरो मोहम्मद हफीज रहे. उन्होंने 46 गेंद पर 74 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत ही टीम एलिमिनेटर 2 में पहुंच पाई. उनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा रन बना सका. यह मुकाबला जीतने के बाद लाहौर ने मुल्तान सुल्तान को भी हरा दिया और फाइनल में अपनी टिकट पक्की कराई. अब लाहौर फाइनल में कराची के साथ भिड़ेगा. दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में है.



Back to top button
close