जुआ खेलने में हुए विवाद के बाद दो की हत्या… गांव में मचा कोहराम…

बिहार के बेगुसराय में जुआ खेलने के दौरान विवाद इतना बढ गया कि कि दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. यहां दिवाली के अगले दिन जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में चली गोली से दोनों गुटों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इनमें एक गुट के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे गुट के दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है.
बताया जा रहा है कि लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघी वार्ड नंबर 25 में गुरुवार देर रात कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. शुक्रवार सुबह होते ही दोनों गुटों में खेल के दौरान विवाद हो गया.
इसी दौरान एक गुट के कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. जिसके बाद विरोध में दूसरे गुट के लोगों ने भी गोलीबारी की. इसमें एक गुट के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दूसरे गुट के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
नागदाह गांव के रहने वाले थे मृतक
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, दो लोगों की मौत हुई है.
पुलिस ने मृतकों की पहचान सिंहौल थाना क्षेत्र नागदाह के रहने वाले भुनेश्वर महतो के पुत्र किशोर कुमार (29) एवं अरुण महतो का पुत्र पंकज कुमार (42) के रूप में की है. वहीं घायलों की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघी वार्ड वार्ड नंबर 25 निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र बाबुल और मुरारी के रूप में हुई है.
घटना के बाद एक्शन में पुलिस
पुलिस के अनुसार घटनास्थल से 9 कारतूस, 3 खोखा, गांजा का पुड़िया और चिलम बरामद हुआ है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है. हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके पास हथियार कहां से आई।