छत्तीसगढ़

SDM को निलंबित करने मांग… शिक्षकों ने लगाया अभद्रतापूर्ण भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप…

कोरिया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मांग की है कि शिक्षकों के लिए अभद्रतापूर्ण भाषा का इस्तेमाल करने वाली मनेन्द्रगढ़ SDM नयनतारा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए. गौरतलब है कि बिहारपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित जाति निवास शिविर के दौरान मनेन्द्रगढ़ SDMद्वारा शिक्षकों से अभद्रता पूर्ण शब्दों का इस्तेमाल कर फटकार लगाई गई, जिसके बाद से शिक्षकों में रोष व्याप्त है. शिक्षकों ने बैठक कर अधिकारी के लिए निंदा प्रस्ताव किया है.

संजय शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में सैकड़ों शिक्षक ड्यूटी करते हुए असमय ही काल कवलित हो गए हैं. उनके परिवार जनों को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए धरने में बैठना पड़ रहा है, तो दूसरी ओर एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा यह सार्वजनिक रूप से कहा जा रहा कि 2 वर्षों से शिक्षकों द्वारा हराम का वेतन खाया जा रहा है. साथ ही तू तड़ाक लहजे से शिक्षकों से बर्ताव किया जाना निश्चित ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

Back to top button
close