देश -विदेश
सिख दंगा: सुप्रीम कोर्ट ने कहा बनेगी नई एसआईटी, खुलेंगे 186 केस

नई दिल्ली। सिख विरोधी दंगे केस में उच्च न्यायालय ने नए सिरे से एसआईटी गठित करने के आदेश दिया है। न्यायमूर्ति केपीएस राधाशरण और न्यायमूर्ति जेएम पांचाल की पर्यवेक्षी समिति ने एसआईटी द्वारा किए गए जांच पर सर्वोच्च न्यायालय को अपनी रिपोर्ट दी है। सुप्रीम कोर्ट के के मुताबिक, नई एसआईटी में हाईकोर्ट के एक रिटायर्ड जज, एक रिटायर्ड आईपीएस अफसर और एक सेवारत आईपीएस अफसर शामिल होंगे। नई एसआईटी बंद किए किए गए 186 केसों का फिर से जांच करेगी। इसके बाद तय होगा कि ये केस दोबारा खोला जाएं या नहीं।