Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में इस तारीख से सड़कों पर दौड़ेंगी यात्री बसें… बस मालिकों ने बैठक के बाद किया फैसला…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद एक बार फिर यात्री बसें सड़कों पर दौड़ने को तैयार है। सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद ट्रांसपोटर्स ने रविवार से बसों के परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है।

बता दें कि सरकार ने पहले ही छत्तीसगढ़ में बसों के संचालन की अनुमति दे दी थी, लेकिन ट्रांसपोटर्स अपनी मांग को लेकर अड़े हुए थे। इसके बाद सरकार ने जून माह का भी टैक्स माफ कर दिया था।



गौरतलब है कि 30 जून को सीएम भूपेश बघेल ने बस संचालकों की मांग पर जून माह के मासिक कर में छूट का ऐलान किया था। इससे पहले सरकार ने पहले अप्रैल और मई माह के मासिक कर में छूट दी थी।

बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते दिनों बस संचालकों को बस परिवहन की अनुमति दे दी लेकिन बस संचालक टैक्स माफ करने की मांग को लेकर अड़े हुए थे।

Back to top button