छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: बाइकर्स का जबरदस्त स्टंट देख लोग हुए हैरान… 30 फीट ऊपर हवा में नजर आई बाइक…

रायपुर शहर में बाइक रेसिंग का हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला है। यहां 30 फीट ऊपर हवा में बाइक नजर आई। बाइकर्स की हवा में कलाबाजी देखकर लोगों के होश उड़ रहे थे। हैरान होकर लोग तालियां बजाते रहे। यह मौका सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप का था।

राजधानी के आउटडोर स्टेडियम में इस रेसिंग के लिए खास ट्रैक तैयार किया गया है। एक दर्जन से अधिक छत्तीसगढ़ के राइडर्स ने भी इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। देश के अलग-अलग राज्यों से भी यहां पर बाइकर्स पहुंचे हुए हैं। 6 मार्च को रेसिंग का फाइनल मुकाबला होगा। इस प्रतियोगिता के लिए लंबे समय से तैयारियां चल रहीं थी। जिसके बाद आखिरकार ये आयोजन शनिवार से शुरू हो गया है।

सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप
वजन में हल्की बाइक्स को मिट्टी वाले ट्रैक पर चलाया जाता है। इसे चलाने की स्पेशल ट्रेनिंग ली जाती है। यह ट्रैक उबड़ खाबड़ होते हैं। जिसमें बाइकर्स हैरतअंगेज स्टंट भी परफॉर्म करते हैं। शनिवार को भी रायपुर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बाइकर्स ने अलग-अलग प्रकार से स्टंट कर दर्शकों का मन मोह लिया।

छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मेजबानी में यह चैंपियनशिप 5 और 6 मार्च को बूढ़ा तालाब आउटडोर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। इसी प्रतियोगिता के मद्देनजर ही कुछ दिन पहले सीएम भूपेश बघेल का बाइकर अवतार भी सामने आया था। उस अवतार में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस परिसर में ही स्पोर्ट्स बाइक चलाते हुए दिखे थे।

Back to top button
close