Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

अब तक की सबसे बड़ी खबर… देश में 3 लाख पार हुए कोरोना केस… महाराष्ट्र में एक लाख से ज्यादा पॉजिटिव…

देश में लगातार कोरोना का कहर देखा जा रहा है. अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तीन लाख के पार हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस के कारण देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब एक लाख से ज्यादा पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार हो चुका है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3493 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब कोरोना मरीजों की संख्या 101141 हो चुकी है.



इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों लोगों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 127 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के कारण 3717 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का लगातार इलाज भी किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 1718 कोरोना मरीजों का इलाज किया गया. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 47796 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं महाराष्ट्र में अब 49616 एक्टिव कोरोना केस हैं.

Back to top button