Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

‘अगर यूक्रेन ढहा तो यूरोप भी नहीं बचेगा’, देश छोड़़ने की खबरों के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की का नया वीडियो संदेश…

देश छोड़कर पोलैंड भागने की खबरों के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का एक नया वीडियो सामने आया है. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी इस वीडियो में जेलेंस्की यूरोप के लोगों से कहते नजर आ रहे हैं कि अगर यूक्रेन का समर्थन नहीं किया तो रूस से यूरोप भी सुरक्षित नहीं रह पाएगा.

ज़ेलेंस्की अपने भाषण में यूरोप के लोगों से कह रहे हैं, “चुप मत रहो, यूक्रेन का समर्थन करो, क्योंकि अगर यूक्रेन नहीं बचेगा तो पूरा यूरोप नहीं बचेगा. अगर यूक्रेन ढह गया तो पूरा यूरोप ढह जाएगा.”

जपोरिजिया परमाणु संयंत्र पर हमले के बाद ज़ेलेंस्की ने रूस पर परमाणु आतंकवाद का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मास्को परमाणु आतंक का सहारा ले रहा है और चेरनोबिल आपदा को दोहराना चाहता है. जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन में 15 न्यूक्लियर रिएक्टर्स हैं, अगर न्यूक्लियर धमाका होगा तो सबका खात्मा होगा, पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा. बता दें कि जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा केंद्र धरती पर 9वां सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट है.

उधर, रूस के सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की यूक्रेन छोड़कर पोलैंड में शरण ले चुके हैं. हालांकि, अब तक जेलेंस्की या फिर यूक्रेन सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी खंडन सामने नहीं आया है. वीडियो संदेश में भी जेलेंस्की ने इस खबर को लेकर कोई चर्चा नहीं की. हालांकि इसी बीच यूक्रेन की पार्लियामेंट ने दावा करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की अभी भी कीव में ही हैं.

दरअसल, जेलेंस्की रूस के हमले के बाद से ही लगातार यह कहते आ रहे हैं कि वह अपना देश छोड़कर भागने वाले नहीं हैं. आखिरी दम तक कीव में डटे रहेंगे.

बता दें कि टाइम्स ऑफ लंदन की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 फरवरी से लेकर अब तक राष्ट्रपति जेलेंस्की को मारने की तीन नाकाम कोशिश की जा चुकी हैं. यानी जेलेंस्की पर तीन बार हमला हुआ. रूस का कमांडो दस्ताऔर चेचन आर्मी के लड़ाके हों, इस वक्त सिर्फ और सिर्फ जेलेंस्की की सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं.

विदित हो कि यूक्रेन पिछले 9 दिनों से रूस के हमलों का लगातार सामना कर रहा है. ताकतवर रूस ने अपनी शर्तें मनवाने के लिए यूक्रेन को तहस नहस कर दिया है और संकटग्रस्त यूक्रेन से लाखों लोग देश छोड़कर भाग चुके हैं. दावा है कि रूस अब तक यूक्रेन के कई इलाकों पर कब्जा कर चुका है. दोनों देशों के बीच दो दौर की बातचीत होने के बाद भी संघर्ष थमता नजर नहीं आ रहा है.

Back to top button
close