देश -विदेशस्लाइडर

पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल एसएफ रॉड्रिग्‍ज का हुआ निधन… सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने जताया दुख…

पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल एसएफ रॉड्रिग्‍ज का आज निधन हो गया है. उनका जन्म 1933 में बॉम्बे में हुआ था. वह 1990 से 1993 तक भारतीय सेना के प्रमुख थे. उन्हें 8 नवंबर, 2004 को पंजाब का राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया था.

भारतीय सेना के एडीजी पीआई ने एक ट्वीट के जरिए उन्‍हें श्रद्धांजल‍ि दी है.

इसमें कहा गया कि जनरल एमएम नरवणे और इंडियन आर्मी के सभी रैंकों के जनरल ने सुनीथ फ्रांसिस रोड्रिग्स के दुखद निधन पर संवेदना व्यक्त की है. उन्हें एक विचार और रणनीतिकार के रूप में जाना जाता था. वह अपने पीछे राष्ट्र के लिए अत्यंत समर्पण और सेवा की विरासत अपने छोड़ गए हैं.

Back to top button